दो रेलों में मध्य जोड़ पर एक छोटा-सा स्थान क्यों छोड़ा जाता है?

(A) क्योंकि ऐसे स्थान छोड़ने से कुछ लागत बचेगी
(B) क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी करने पर संकुचित होती है
(C) आवश्यक गुरुत्व बल उत्पन्न करने के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubaneshwar TC 2003]

Answer : क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी करने पर संकुचित होती है

दो रेलों में मध्य जोड़ पर एक छोटा-सा स्थान इसलिए छोड़ा जाता है क्योंकि धातु गर्म करने पर फैलती है तथा ठंडी करने पर संकुचित होती है। इससे पटरियों की टूटने का डर भी नहीं रहता है। इसी तरह रेल की पटरियों के इर्द-गिर्द पत्थर डाले जाते है। क्यूंकि जब ट्रेन पटरियों पर चलती है तो पटरियों में कम्पन्न पैदा होता है और इस कारण पटरियों के फैलने की सम्भावना बढ़ जाती है। मौसम के बदलाव के समय भी पटरियों के फैलने की संभावना होती है इसलिए पटरियों के इर्द-गिर्द नुकीले पैने पत्थर डाले जाते हैं जिससे कंपन कम हो और पटरियों के इर्द-गिर्द जंगली घास या पेड़ पौधे ना लगे।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Do Railo Mein Madhya Jod Par Ek Chhota Sa Sthan Kyon Chhoda Jata Hai