मनुष्य कितने डेसीबल की ध्वनि सुन सकता है?

(A) 30 डेसीबल
(B) 80 डेसीबल
(C) 100 डेसीबल
(D) 160 डेसीबल

Question Asked : [RRB बिलासपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 08-12-2013]

Answer : 80 डेसीबल

मनुष्य 80 डेसीबल की ध्वनि सुन सकता है। इससे अधिक की ध्वनि कानों के लिए हानिकारक होती है। इसका सबसे अधिक दुष्प्रभाव गर्भस्थ शिशुओं पर एवं हृदय रोगियों पर पड़ता है। मोटर वाहनों में प्रेशर हार्न की वजह से निकलने वाली ध्वनि तीव्रता 160 डेसीबल तक होती है। जबकि कानों के लिए 80 डेसीबल से अधिक की ध्वनि विशेष हानिकारक होती है। यही नहीं रात को तो 40 डेसीबल तक ध्वनि ही उपयोगी मानी गई है। साथ ही साथ सामान्य हार्न की ध्वनि 30- 40 डेसीबल ही होनी चाहिए। प्रेशर हार्न की खतरनाक स्थिति को देखते हुए ही दिल्ली सहित अनेक राज्यों में प्रेशर हार्न लगाने पर रोक लगा दी गई है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manushya Kitne Decibel Ki Dhwani Sun Sakta Hai