पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्यक्ति आगे क्यों झुकता है?

(A) फिसलने से बचने के लिए
(B) गति बढ़ाने के लिए
(C) थकान कम करने के लिए
(D) स्थिरता बढ़ाने के लिए

Question Asked : [RRB Bangalore ASM Exam 21-11-2004]

Answer : स्थिरता बढ़ाने के लिए

पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्यक्ति आगे इसलिए झुकता है कि वह अपने आप को स्थिरता बनाए रखे। अपने शरीर को संतुलन करने के लिए आगे की ओर झुकना पड़ता है ताकि गुरुत्व संतुलित हो सके। जान ले कि गुरुत्वाकर्षण बल (gravitational force) क्या है, प्रकृति में उपस्थित प्रत्येक दो बिन्दु द्रव्यमान एक दुसरे को आकर्षित करते है, पिण्डो के इस आकर्षण बल को गुरुत्वाकर्षण बल कहा जाता है। दो पिंडो के मध्य लगने वाले आकर्षण बल का मान ज्ञात करने के लिए न्यूटन का गुरुत्वाकर्षण का नियम काम में लिया जाता है, जिसके अनुसार यदि दो पिंडो का द्रव्यमान m1 तथा m2 हो और इन दोनों पिंडो के मध्य की दूरी r हो तो इन दोनों पिंडो के मध्य लगने वाले इस आकर्षण बल (गुरुत्वाकर्षण बल) का मान निम्न सूत्र द्वारा ज्ञात किया जाता है – F = G m1m2/r2
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pahadi Par Chadhne Wala Vyakti Aage Kyon Jhukta Hai