पहाड़ों पर जल कम तापमान पर क्यों उबलता है?

(A) पहाड़ों पर ठंड होती है
(B) पहाड़ों पर कार्बन डाइऑक्साइड कम होती है
(C) पहाड़ों पर वायु दाब कम होता है
(D) ऑक्सीजन कम होती है

Question Asked : [SSC Multi Tasking Staff Exam 16-05-2014 IInd Sitting]

Answer : पहाड़ों पर वायु दाब कम होता है

पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है क्योंकि पहाड़ों पर वायु दाब कम होता है। पृथ्वी की सतह से बढ़ती ऊंचाई के अनुपात में वायुमंडलीय दाब घटता जाता है। वायु के घटते दबाव के साथ—साथ जल का क्वथनांक घटता जाता है। इसलिए पहाड़ों पर जल कम तापमान पर उबलता है। बतादें कि पानी 100 डिग्री सेल्सियस पर उबलता है क्योंकि सेल्सियस स्केल के जन्मदाता वैज्ञानिक एंडर्स सेल्सियस (Anders Celsius) ने यह तय किया कि पानी के जमने और उबलने के बिंदु को तापमान की स्केल में आदर्श संदर्भ बिंदु के रूप में उपयोग किया जाना चाहिए। इसलिए उन्होंने पानी के जमने के बिंदु को 0 डिग्री और उबलने के बिंदु को 100 डिग्री मान लिया।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pahadon Par Jal Kam Tapman Par Kyon Ubalta Hai