समुद्र के पानी का रंग नीला क्यों होता है?

(A) समुद्री जल की अशुद्धियों द्वारा नीले प्रकाश का अपवर्तन
(B) समुद्री जल द्वारा नीले आसमान का परावर्तन
(C) नीले रंग को छोडत्रकर शेष रंगों को समुद्री जल के अणु अवशोषित कर लेते हैं
(D) जल के अणुओं द्वारा नीचे प्रकाश का प्रकीर्णन

Question Asked : [RRB Ranchi ASM 2003]

Answer : जल के अणुओं द्वारा नीचे प्रकाश का प्रकीर्णन

समुद्र में जल का रंग नीला ​दिखता है। क्योंकि जल के अणुओं द्वार नीचे प्रकाश प्रकीर्णन के कारण होता है। जब प्रकाश किसी ऐसे माध्यम से गुजरता है, जिसमें धूल तथा अन्य पदार्थों के अत्यंत सूक्ष्म कण होते हैं, तो इनके द्वारा प्रकाश सभी दिशाओं में प्रसारित हो जाता है। इस घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं। इसके कारण समुद्र का जल नीला दिखाई देता है क्योंकि जल अणुओं द्वार नीले प्रकाश का प्रकीर्णन होता है।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samudra Ke Pani Ka Rang Neela Kyun Hota Hai