दो धातुओं के बीच घर्षण का क्या कारण है?

(A) परस्पर आकर्षण
(B) परस्पर विकर्षण
(C) दोनों के बीच कुछ एड्हेसिव फोर्स
(D) उनके पृष्ठों पर अनियमितता

Question Asked : [RRB हाजीपुर रेलवे ग्रुप 'D' Exam 24-06-2012 IInd Shift]

Answer : उनके पृष्ठों पर अनियमितता

दो धातुओं के बीच घर्षण का उनके पृष्ठों पर अनियमितता कारण है। घर्षण, स्पर्श करने वाली सतहों के खुरदरेपन (roughness) के कारण उत्पन्न होता है। घर्षण बल का मान वस्तुओं के भार पर निर्भर करता है। भार जितना अधिक होगा, घर्षण बल का मान भी उतना ही अधिक होगा। इसके अतिरिक्त घर्षण बल का मान सतहों के विस्तारों एवं सतहों की प्रकृति पर भी निर्भर करता है।
Tags : भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Do Dhatuo Ke Beech Gharshan Ka Kya Karan Hai