सूर्य की किरणों से कौनसा विटामिन मिलता है?

(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन K
(D) विटामिन E

Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

Answer : विटामिन D

सूर्य की किरणों से विटामिन D मिलता है। विटामिन D का रासायनिक नाम कैल्सिफेरॉल है, इसका संश्लेषण सूर्य के प्रकाश में उपस्थित पराबैंगनी किरणों द्वारा त्वचा के कोलेस्टोरोल (इर्गेस्टीरॉल) द्वारा होता है। इसकी कमी से बच्चों में रिकेट्स एवं वयस्कों मे ऑस्टियो मलेशिया बीमारी हो जाती है। विभिन्न अध्ययनों से साबित हो चुका है कि विटामिन डी से हृदय रोग, स्कलेरोसिस और यहां तक कि गठिया जैसे रोगों के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि विटामिन डी की कमी से डिमेंशिया या मनोभ्रंश होने का जोखिम बढ़ सकता है। अध्ययन के अनुसार, विटामिन डी की अधिक कमी वाले लोगों में डिमेंशिया होने की संभावना 122 प्रतिशत अधिक थी। भारत में धूप की कोई कमी नहीं होती, फिर भी लगभग 65 से 70 प्रतिशत भारतीय लोगों में इस सबसे जरूरी विटामिन की कमी है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Surya Ki Kirno Se Kaun Sa Vitamin Milta Hai