ओजोन परत का क्षरण किससे होता है?

(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) फोटो केमिकल ऑक्सीडेन्ट्स
(C) क्लोरोफ्ल्यूरोकार्बन
(D) स्मोंग

Question Asked : UPPSC Review Officer/Assistant Review Officer Prelims Exam 2019

Answer : क्लोरोफ्ल्यूरोकार्बन

ऊपरी वायुमंडल की ओजोन परत का क्षरण क्लोरो-फ्ल्यूरोकार्बन से हो रहा है यह एक कार्बनिक यौगिक है जो केवल कार्बन, क्लोरीन, हाइड्रोजन और फ्लोरीन परमाणुओं से बनता है इसे प्रिऑन गैस भी कहते हैं। बतादें कि ओजोन परत हानिकारक पराबैंगनी विकिरण को पृथ्वी पर पहुंचने से पूर्व ही अवशोषित कर लेती है। ओजोन छिद्रों में इसकी मात्रा कम होने के कारण हानिकारक पराबैंगनी किरणें पृथ्वी की सतह पर पहुंचने लगेंगी। इसकी अधिक मात्रा का मानव-जीवन, जंतु-जगत वनस्पति-जगत तथा द्रव्यों पर सीधा प्रभाव पड़ता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ozone Parat Ka Ksharan Kisse Hota Hai