एनीसीआर में दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के शहर शामिल हैं, एनसीआर के तहत् आने वाले क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), ग्रेटर नोएडा, बागपत, मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर, हरियाणा के फरीदाबाद, गुड़गांव, रोहतक, सोनीपत, मेवात, झज्जर, पलवल, रेवाड़ी पानीपत, महेंद्रगढ़, भिवाड़ी, जिंद और करनाल जैसे जिले शामिल हैं।
बता दें कि एनसीआर में शामिल होने वाले जिलों व शहरों को नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) द्वारा क्षेत्र के लिए विकास के लिए आकर्षक दरों पर फंड दिया जाता है और इनमें बेहतर सड़क, ट्रांसपोर्ट व मूलभूत सुविधाओं के साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में विकास होता है जिससे लोगों को रोजगार मिलता है। वर्मतान में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 23 जिले शामिल हैं। इसमें शामली भी शामिल है। वहीं मथुरा, सहारनपुर, अलीगढ़ और बिजनौर जिलों को इसमें शामिल किए जाने के बाद एनसीआर जिलों की संख्या कुल 27 हो जाएगी।
....अगला सवाल पढ़े