उत्तर प्रदेश में भारत की कुल कितने प्रतिशत कृषि योग्य भूमि है?

(A) 15 प्रतिशत
(B) 17 प्रतिशत
(C) 19 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत

Question Asked : [UPPCS Spl Pre. 2008]

Answer : 15 प्रतिशत

प्रश्नकाल में प्रदेश में कुल 240.95 लाख हेक्टेयर भूमि है, जिसमें से 190.51 लाख हेक्टेयर ऊसर भूमि कृषि योग्य है, लेकिन उसमें से 168.19 लाख हेक्टेयर (देश की कुल कृषि योग्य भूमि का लगभग 15%) भूमि पर ही कृषि की जाती है। वर्तमान (2013-14) में भारत में कुल 155581 हजार हेक्टेयर खेती योग्य भूमि हैं, जबकि 2013-14 में उत्तर प्रदेश में खेती योग्य भूमि 17681 हजार हेक्टेयर है, जो देश की कुल खेती योग्य भूमि का 11.4% है।
Tags : उत्‍तर प्रदेश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Uttar Pradesh Mein Bharat Ki Kul Kitne Pratishat Krishi Yogya Bhumi Hai