जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद है?

(A) गौतम बुद्ध नगर
(B) गाजियाबाद
(C) कानपुर नगर
(D) वाराणसी

Question Asked : [UPPCS Mains 2011]

Answer : गाजियाबाद

जनगणना 2011 के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में उच्चतम साक्षरता दर वाला जनपद गाजियाबाद (साक्षरता दर 85.00%) था। इसके बाद क्रमश: गौतम बुद्ध नगर (82.20%) कानपुर नगर (82.31%) एवं औरैया (80.25%) का स्थान था। इस संदर्भ में अंतिम स्थान श्रावस्ती (49.13%) का था। जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक साक्षरता दर वाले तीन जिले क्रमश: हैं – गौतम बुद्ध नगर (80.1%), कानपुर नगर (79.7%), औरैया (78.9%)। न्यूनतम साक्षरता दर वाला जिला श्रावस्ती (46.7%) है।
Tags : उत्‍तर प्रदेश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Janganana 2011 Ke Antim Aakdo Ke Anusar Uttar Pradesh Mein Uchchatam Saksharta Dar Wala Janpad Hai