संयुक्त राष्ट्र वेसक दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 अक्टूबर
(B) 1 दिसंबर
(C) 1 अप्रैल
(D) मई माह में पूर्णिमा के दिन

Question Asked : [MPPCS Pre. 2004]

Answer : मई माह में पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) के दिन

संयुक्त राष्ट्र वेसक दिवस मई माह में पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) के दिन मनाया जाता है। यह बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए यह सबसे बड़ा उत्सव है, मई माह में पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) के दिन इसे सभी बौद्धावलंबियों द्वारा मनाया जाता है, ऐसा माना जाता है कि इस दिन ही भगवान बुद्ध का जन्म एवं निर्वाण हुआ था तथा पूर्र्ण ज्ञान की प्राप्ति भी इसी दिन उन्हें हुई थी इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप मे मनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिसंबर 1999 में पारित हुआ था तदनुरूप संयुक्त राष्ट्र संघ में इस उपलक्ष्य में आयोजन 15 मई, 2000 को हुआ था। इसी उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय वेसाक दिवस का आयोजन प्रति वर्ष किसी देश में किया जाता है, इस वर्ष 12-14 मई, 2019 को यह आयोजन वियतनाम में हा नाम (Ha Nam) प्रांत में ताम चुक पैगोडा में हुुआ Buddhist Approach to Gloal Leadership and Shared Responsibilities for Sustainable Societies इस वर्ष वेसाक दिवस का थीम था, वियतनाम के हजारों बौद्ध अनुयायियों के अतिरिक्त 112 देशों के 1650 से अधिक प्रतिनिधि इस समारोह में उपस्थित थे भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने 12 मई को मुख्य वक्ता के रूप में इसे संबोधित किया।
Tags : राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sanyukt Rashtra Vesak Divas Kab Manaya Jata Hai