वाराणसी को किसने अपनी द्वितीय राजधानी बनाया था?

(A) अजातशत्रु
(B) कालाशोक
(C) महापद्यनंद
(D) शिशुनाग

Question Asked : [UPPSC (GIC) Lecturer Exam 2017]

Answer : अजातशत्रु

बिंबसार के पुत्र अजातशत्रु ने मगध की राजधानी अपने पिता की हत्या करके प्राप्त की थी और अपनी द्वितीय राजधानी वाराणसी को बनाया था। अपने पिता के समान ही उसने भी साम्राज्य विस्तार की नीति को अपनाया और साम्राज्य की सीमाओं को चरमोत्कर्ष तक पहुंचाया। अजातशत्रु ने अंग, बिच्छवी, वज्जी, कोसल तथा काशी जनपदों को अपने राज्य में मिलाकर एक विशाल साम्राज्य को स्थापित किया था। गंगा और सोन नदी के संगम पर 'पाटलिपुत्र' नगर की स्थापना उसी ने की थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Varanasi Ko Kisne Apni Dwitiya Rajdhani Banaya Tha