श्री वल्लभ उपाधि किसकी विशिष्टता थी?

(A) गुप्तों की
(B) वाकाटकों की
(C) पल्लवों की
(D) चालुक्यों की

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2010]

Answer : चालुक्यों की

चालुक्य शासन पंरपरा में राजपद आनुवंशिक था। चालुक्य राजाओं की उपाधि 'सत्याश्रय श्री पृथ्वी वल्लभ महाराजाधिराज परमेश्वर भट्टारक' की थी। 608 ई. में जब पुलकेशिन द्वितीय गद्दी पर बैठा तो उसने भी 'श्री पृथ्वी वल्लभ सत्याश्रय' की उपाधि धारण की थी। चालुक्य राजा परमभट्टारक भी थे। अत: अपने आप में 'परमेश्वर' भी जोड़ा करते थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shri Vallabh Upadhi Kiski Vishishtata Thi