किस राज्य का शासक डायोडोटस प्रथम था?

(A) पार्थिंया
(B) बैक्ट्रिया
(C) अराकोशिया
(D) जैड्रोसिया

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1998]

Answer : बैक्ट्रिया

पार्थिंया एवं बैक्ट्रिया यवन राज्य के दो प्रांत थे। आन्टियोकस द्वितीय के समय लगभग 250 ई पू पार्थिया एवं बै​क्ट्रिया स्वतंत्र हो गये। पार्थिया का नेता अर्सेक्स एवं बैक्ट्रिया के विद्रोह का नेता डायोडोटस था। अंतत: आन्टियोकस III के समय में बैक्ट्रिया ने डायोडोटस के नेतृत्व में स्वतंत्रता प्राप्त की। इस प्रकार बैक्ट्रिया के स्वतंत्र राज्य का संस्थापक डायोडोटस था।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Rajya Ka Shasak Daydots Pratham Tha