किसे एक नए संवत् चलाने का यश प्राप्त है?

(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) विजयसेन
(D) लक्ष्मण सेन

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 1991]

Answer : लक्ष्मण सेन

बंगाल के सेन वंश के शासकों में सर्वाधिक शक्तिशाली शासक लक्ष्मण सेन ने नये संवत् (लक्ष्मण संवत - 1190 ई.) का प्रचलन किया था। उसका शासन काल सांस्कृतिक उपलब्धियों की दृष्टि से अधिक प्रसिद्ध हुआ। उसने अपने पिता वल्लाल सेन के अधूरे ग्रंथ 'अद्भुत सागर' को पूरा किया। जयदेव (गीता गोविंद), धोयी (पवनदूत), हलायुध नामक लब्धप्रतिष्ठ विद्वान उसकी राज्यसभा की शोभा थे। हलायुध लक्ष्मणसेन के प्रधान न्यायाधीश थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kise Ek Naye Samvat Chalane Ka Yash Prapt Hai