किसमें पुनर्जनम का विश्वास स्वीकृत है?

(A) केवल हिंदू धर्म
(B) हिंदूधर्म एवं जैनधर्म
(C) बौद्धधर्म एवं जैनधर्म
(D) हिंदूधर्म, बौद्धधर्म एवं जैनधर्म

Question Asked : [RAS/RTS (Pre) Opt History 1994]

Answer : हिंदूधर्म, बौद्धधर्म एवं जैनधर्म

हिंदूधर्म, बौद्ध धर्म और जैन धर्म में पुनर्जन्म के सिद्धांत को स्वीकृत किया गया है। बौद्ध धर्म पुनर्जन्म में विश्वास करता है फलत: कर्म फल का सिद्धांत भी मानता है। परंतु कर्म-फल को अगले जन्म में ले जाने वाला तम्व आत्मा को नहीं मानता है। कर्मफल चेतना के रूप में पुनर्जन्म का कारण होता हैं, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार पानी में एक लहर उठकर दूसरे को जन्म दे कर खुद समाप्त हो जाती हैं।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisame Punarjanam Ka Vishwas Swikrit Hai