महासांघिक संप्रदाय का उदय कहां हुआ था?

(A) बोधगया
(B) राजगृह
(C) श्रावस्ती
(D) वैशाली

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2009]

Answer : वैशाली

महासांघिक संप्रदाय का उदय वैशाली में हुआ था। कालाशोक के शासन काल में बुद्ध की मृत्यु के लगभग 100 वर्ष बाद वैशाली में द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया। यह संगीति पूर्वी तथा पश्चिमी भिक्षुओं के आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए ही यह महासभा बुलाई गई थी। इस संगीति में भिक्षु संघ दो संप्रदाओं में विभाजित हो गया - (1) परंपरागत विनय में आस्था रखने चालों का संप्रदाय स्थविर अथवा थेरवादी तथा (2) परिवर्तन के साथ विनय को स्वीकार करने वालों का संप्रदाय महासांघिक अथवा सर्वास्तिवादी कहलाया। प्रथम का नेतृत्व महाकच्चायन ने तथा द्वितीय का नेतृत्व महाकस्सप ने किया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mahasanghika Sampradaya Ka Uday Kaha Hua Tha