किस बौद्ध ग्रंथ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं?

(A) दीघ निकाय
(B) विनय पिटक
(C) अभिधम्म पिटक
(D) विभाशा शास्त्र

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 1997]

Answer : विनय पिटक

बौद्ध धर्म का साहित्य तीन पिटारियों अथवा पिटकों में प्राप्त होने के कारण 'त्रिपिटक' कहा जाता है। यह पालि भाषा में रचित है। यह तीनों पिटक हैं - (1) विनय पिटक, (2) सुत्त पिटक, तथा (3) अभिधम्म पिटक। इनका संकलन विभिन्न बौद्ध संगतियों में हुआ है। विनय पिटक में संघ संबंधी नियम तथा दैनिक नियम संबंधी आचार-विचारों, विधिनिषेधों आदि का संग्रह है। इसके निम्न भाग हैं - (i) पातिमोक्ख (प्रतिभोक्ष), (ii) सुत्तविभड्ग, (iii) खुद्दक, तथा (iv) परिवार। अभिधम्म पिटक में दार्शनिक सिद्धातों का संग्रह है। सुत्त पिटक में बौद्धधर्म के सिद्धांत तथा उपदेशों का संग्रह है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kis Bauddh Granth Mein Sangh Jivan Ke Niyam Prapt Hote Hain