उदयन वासवदत्ता की दंतकथा संबंधित है?

(A) उज्जैन से
(B) मथुरा से
(C) महिष्मती से
(D) कौशाम्बी से

Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl. 2008]

Answer : कौशाम्बी से

उदयन-वासवदत्ता की दंतकथा में वत्सराज उदयन और उज्जैन की राजकुमारी वासवदत्ता के प्रणय कथा का वर्णन है जिसका संबंध कौशाम्बी से है। एक जनश्रुति के अनुसार अवन्ति के राजा चण्डप्रद्योत की पुत्री वासवदत्ता वत्सराज उदयन के वीणा वादन पर इतनी मोहित हो गयी कि वह उससे प्रेम करने लगी। जिसे बाद में भगा कर वत्सराज उदयन ने विवाह कर लिया था। जिसका वर्णन महाकवि भास ने अपने स्वप्नवासवदत्ता नामक नाटक में किया है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Udayan Vasavadatta Ki Dant Katha Sambandhit Hai