घोड़े की हड्डियां कहां से प्राप्त हुई हैं?

(A) लोथल
(B) सुरकोटदा
(C) हड़प्पा
(D) आलमगीरपुर

Question Asked : [UPPCS (Pre) Opt. History 2003]

Answer : सुरकोटदा

सुरकोटदा गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है। इस स्थल की खोज जगपति जोशी ने की थी सुरकोटदा से घोड़े की अस्थियों के अवशेष प्राप्त हुए हैं। घोड़े की मृणमूर्ति लोथल से मिली है तथा राणाघुन्डई से घोड़े के दांत प्राप्त हुए हैं। एस आर राव का विचार है कि लोथल तथा रंगपुर से अश्व की मिट्टी की मूर्तियां मिली हैं। परंतु अंतिम रूप से यह माना जाता है कि सैंधव लोग घोड़े से परिचित नहीं थे। सुरकोटदा के दुर्ग, एवं नगर दोनों एक ही रक्षा प्राचीर के घिरे हुए थे।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ghode Ki Hadiya Kahan Se Prapt Hui Hain