गंगा के मैदान में मानव बस्ती का प्राचीनतम अवशेष कहां मिलता है?

(A) बागोर
(B) कालपी
(C) आदमगढ़
(D) तेरी

Question Asked : MPPSC (Pre) Opt. History 2005

Answer : कालपी

Explanation : गंगा के मैदान में मानव बस्ती का प्राचीनम अवशेष कालपी से मिलता है। विकल्प में​ दिए गए सभी स्थल (कालपी के अतिरिक्त) गंगा के मैदान से बाहर हे। आदमगढ़ मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के निकट का स्थल हैं, बागोर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के निकट स्थित है तथा तेरी दक्षिण भारतीय पुरास्थल है। गंगा का मैदान आसाम में ब्रह्रापुत्र घाटी से सिंध में सिंधु नदी के डेल्टा तक फैला हुआ है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ganga Ke Maidan Mein Manav Basti Ka Prachintam Avashesh Kahan Milta Hai