काराकोरम पर्वत श्रृंखला कहां स्थित है?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) उपयुक्त सभी जगह

Answer : पाकिस्तान, भारत और चीन

काराकोरम पर्वत श्रृंखला पाकिस्तान, भारत और चीन में स्थित है। काराकोरम एक विशाल पर्वत शृंखला है जिसका विस्तार पाकिस्तान, भारत और चीन के क्रमश: गिलगित-बल्तिस्तान, लद्दाख़ और शिन्जियांग क्षेत्रों तक है। यह एशिया की विशाल पर्वतमालाओं में से एक है और हिमालय पर्वतमाला का एक हिस्सा है। काराकोरम किर्गिज़ भाषा का शब्द है जिस का मतलब है 'काली भुरभुरी मिट्टी'।

कराकोरम श्रेणी तिब्बत के पठार की रीढ़ कहलाती है। यह हिंदुकुश श्रेणी के ही क्रम में पश्चिम से पूर्व तक विस्तृत है। इसके प्रमुख शिखर हैं – के टू. गशेर ब्रम, मसेर ब्रम आदि। यह श्रेणी मध्य एशिया व दक्षिण एशिया के मध्य जल विभाजक का कार्य करती है। इस श्रेणी पर बाल्टोरो, बियाफो तथा हिस्पर नामक हिमानियां स्थित हैं। इस श्रेणी के दक्षिण में अलिंग कांगड़ी नामक हिमाच्छादित श्रेणी स्थित है।
Tags : भारत का भौतिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Karakoram Parvat Shrankhla Kaha Sthit Hai