चन्द्रगुप्त मौर्य की ‘सैंड्रोकोट्स’ के रूप में पहचान की?

(A) विलियम जोन्स
(B) वी स्मिथ
(C) आर के मुकर्जी
(D) डी आर भंडारकर

Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]

Answer : विलियम जोन्स

स्ट्रेबो, कर्टियस, डिओडोरस, प्लिनी, एरियन जस्टिन, प्लूटार्क, नियार्कस, आनेसिक्रिटस व अरिस्टोबुलस आदि यूनानी क्लासिकल लेखकों के विवरण उपलब्ध होते हैं। स्ट्रेबो एवं जस्टिन ने चंद्रगुप्त मौर्य को 'सैण्ड्राकोट्स' एरियन तथा प्लूटार्क ने एण्ड्रोकोट्टस तथा फिलार्कस ने 'सैण्ड्रोकोट्स' कहा है। सर्वप्रथम विलियम जोन्स ने ही सैण्ड्रोकोट्टस की पहचान चंद्रगुप्त मौर्य से की है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chandragupt Maurya Ki Sandrokottos Ke Roop Mein Pehchaan Ki