दिल्ली नगर की स्थापना किसने की थी?

(A) गहड़वालों ने
(B) गुर्जर प्रतिहारों ने
(C) तोमरों ने
(D) चंदेलों ने

Question Asked : [UPPCS (Pre) Re-Exam GS 2001]

Answer : तोमरों ने

चौहानवंशी राजाओं में विग्रहराज चतुर्थ (1153-1163) सर्वाधिक शक्तिशााली शासक था उसने तोमर राजाओं को हराकर दिल्ली पर अधिकार कर लिया। बिजौलिया लेख से इस विजय की सूचना मिलती है। दिल्ली के तोमर शासकों के विरुद्ध चौहान शासकों का संघर्श बहुत पहले से ही चह रहा था किंतु अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली थी। तोमर वंश की स्वाधीनता समाप्त कर उसे अपना सामन्त बना लेना विग्रहराज की सबसे बड़ी सफलता थी। दशरथ शर्मा के अनुसार पराजित तोमर राजा तंवर था। विग्रहराज को अपने समकालीन चालुक्य तथा परमार राजाओं के विरुद्ध भी सफलता मिली। उसके पिता अर्णोराज को चालुक्य शासक कुमार पाल के हाथों पराजित होना पड़ा था। अत: इस कलंक को धोने के उद्देश्य से विग्रह राज ने चालुक्यों के विरुद्ध संघर्ष छेड़ दिया। उसने कुमारपाल को पराजित कर मेवाड़ तथा मारवाड़ पर अधिकार कर लिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Delhi Nagar Ki Sthapna Kisne Ki Thi