दूसरी जैन सभा कहां आयोजित की गई थी?

(A) वल्लभी
(B) पाटलिपुत्र
(C) कश्मीर
(D) उक्त में कोई नहीं

Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1990]

Answer : वल्लभी

512 ईसवी अथवा छठी शताब्दी में जैन धर्म के स्वरूप को निश्चित करने के ​लिये देवर्धि श्रमाश्रमण की अध्यक्षता में काठियावाड़ स्थित बल्लभी में एक महासभा हुई जिसमें 12 उपांगों की रचना हुई। इसी सभा में अंतिम रूप से श्वेताम्बर आगम का संपादन ​हुआ। बतादें कि इस प्रकार के प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय इतिहास से सं​बंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। जिसके उत्तरों भी कभी नहीं बदलते है। इसलिए अगर आप संघ एवं राज्य सिविल सेवा या राज्यस्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन्हें अच्छी तरह से याद कर लें। ताकि गलती की कोई संभावना न रहें।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dusri Jain Sabha Kaha Aayojit Ki Gayi Thi