जैन तीर्थंकरों के क्रम में अंतिम कौन थे?

(A) पार्श्वनाथ
(B) ऋषभदेव
(C) महावीर
(D) मणिसुव्रत

Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 1993]

Answer : महावीर

जैन पंरपरा के अनुसार इस धर्म में कुल चौबीस (24) तीर्थंकर हुए। 24 तीर्थंकरों में ऋषभदेव को जैनधर्म के संस्थापक, प्रवर्तक एवं प्रथम तीर्थंकर के रूप में जाना जाता है। पार्श्वनाथ जैन धर्म के तेइसवें एवं ऐतिहासिक तीर्थंकर थे। पार्श्व क अनुयायियों को 'निर्ग्रंथ' कहा जाता है। महावीर स्वामी जैनधर्म के अंतिम एवं 24वें तीर्थंकर तथा जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक थे। स्वामी महावी का जन्म वैशाली के निकट कुण्डग्राम (बज्जिसंघ का गणराज्य) के ज्ञातृक कुल के प्रधान सिद्धार्थ के यहां 599 ई पू में हुआ था। इनकी माता त्रिशला अथवा विदेहदत्ता वैशाली के लिच्छवि कुल के प्रमुख चेटक की बहन थीं तथा पत्नी यशोदा थी जिससे 'प्रियदर्शना' नामक पुत्री का जन्म हुआ। स्वामी महावीर को 12 वर्ष की तपस्या के बाद 42 वर्ष की अवस्था में जृम्भिग्राम के समीप ऋजुपालिका नदी के किनारे साल के एक वृक्ष के नीचे कैवल्य (सर्वोच्च ज्ञान) की प्राप्ति हुई थी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jain Tirthankar Ke Karam Mein Antim Kaun The