कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित था?

(A) चेदि
(B) कदंब
(C) हर्यंक
(D) कलिंग

Question Asked : [UPPCS (Mains) Ist Paper GS, 2015]

Answer : चेदि

कलिंग का चेदि शासक खारवेल भारतीय इतिहास के महानतम सम्राटों में से एक था। ओडिशा प्रांत के भुवनेश्वर से 3 मील की दूरी पर स्थित उदयगिरि पहाड़ी की हाथीगुम्फा से उसका एक बिना तिथि का अभिलेख प्राप्त हुआ है। इसमें खारवेल के बचपन, शिक्षा, राज्याभिषेक तथा राजा होने के बाद से तेरह वर्षों तक के शासनकाल की घटनाओं का क्रमबंद्ध विवरण दिया हुआ है। यह अभिलेख खारवेल का इतिहास का जानने का एकमात्र स्त्रोत है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kaling Naresh Kharvel Kis Vansh Se Sambandhit Tha