पाटलिपुत्र के संस्थापक कौन थे?

(A) उदयन
(B) अशोक
(C) बिम्बसार
(D) महा पदमानन्द

Question Asked : [BPSC (Pre) 2007-08]

Answer : उदयन

पाटलिपुत्र की स्थापना अज्ञातशत्रु के पुत्र उदायिन/उदयभद्र ने की थी। पुराणों एवं जैन ग्रंथों के अनुसार गंगा तथा सोन नदियों के संगम पर पाटलिपुत्र नामक नगर की स्थापना कर उदायिन ने उसे अपनी राजधानी बनाया। पाटलिपुत्र का एक नाम कुसुम पुर भी था। उदायिन जैन धर्मावलंबी था। उदायिन के बाद हर्यक वंश के अंतिम शासक नागदशक या दर्शक को उसके अमात्य शिशुनाग ने पदच्युत कर मगध की गद्दी पर अधिकार कर लिया और शिशुनाग नामक एक नये वंश की स्थापना की।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Patliputra Ke Sansthapak Kaun The