पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त पहले भारतीय कौन है?

Chameli Devi Jain Award is given in which field

(A) झुप्पा लाहिड़ी
(D) गीता आनन्द
(C) गोविन्द बिहारी लाल
(D) सिद्धार्थ मुखर्जी

Answer : गोविन्द बिहारी लाल

पुलित्जर पुरस्कार प्राप्त पहले भारतीय गोविन्द बिहारी लाल है। उन्हें वर्ष 1909 में रिपोटिंग के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया था। अभी तक चार भारतीयों को यह पुरस्कार मिल चुका है। वर्ष 1909 में रिपोटिंग के लिए गोविन्द बिहारी लाल, वर्ष 2000 में फिक्शन के लिए-'इण्टररिंटर आॅफ मेलेडीज' झुप्पा लाहिड़ी को, वर्ष 2003 में एक्सप्लेनेटरी रिपोटिंग के लिए गीता आनन्द को, वर्ष 2011 में नॉन फिक्शन के लिए-'ए ऐम्परर आॅफ आॅल मेलेडीज व -'ए बायोग्राफी आॅफ कैंसर' सिद्धार्थ मुखर्जी को और वर्ष 2014 को कविता के लिए-'3' सेक्शन भारतीय मूल के अमेरिकी विजय शेषाद्रि को यह पुरस्कार मिला है।

पुलित्जर पुरस्कार न्ययॉर्क के प्रकाशक जोसेफ पुलित्जर की स्मृति में वर्ष 1917 से अमेरिका के कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा पत्रकारिता एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है। पुलित्जर मूलत: हंगरी के थे और युवावस्था में ही अमेरिका चले गए थे। ये पुरस्कार आत्मकथा, कविता, फिक्शन, नाटक, इतिहास, जनसेवा एवं पत्रिकारिता की अन्य विभिन्न श्रेणियों के लिए दिया जाता है। इसमें जनसेवा को छोड़कर प्रत्येक पुरस्कार के तहत 10,000 डॉलर की राशि प्रदान की जाती है। जनसेवा के तहत स्वर्ण पदक दिए जाने का भी प्रावधान है।
Tags : पुरस्कार और सम्मान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pulitzer Puraskar Prapt Pehle Bhartiya Kaun Hai