भारतीय संविधान में कितने प्रकार के न्यायिक आदेश है?

(A) 5 आदेश
(B) 4 आदेश
(C) 3 आदेश
(D) 2 आदेश

Question Asked : [SSC CHSL (T-I) 8 मार्च, 2018 (I-पाली)]

Answer : 5 आदेश

भारतीय संविधान में पांच प्रकार के न्यायिक आदेश है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय को मौलिक अधिकारों को प्रवर्तित कराने के लिए तथा उच्च न्यायालयों को अनुच्छेद 226 के तहत मूल अधिकारा व अन्य विधिक अधिकरों को प्रवर्तित कराने के लिए पांच प्रकार के रिट जारी करने की शक्ति प्राप्त हैं — (i) बंदी प्रत्यक्षीकरण (ii) परमादेश (iii) प्रतिषेध (iv) उत्प्रेषण एवं (v) अधिकार पृच्छा।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Samvidhan Mein Kitne Prakar Ke Nyayik Aadesh Hai