संसदीय शासन की प्रमुख विशेषता क्या है?

(A) कार्यपालिका का नियत कार्यकाल
(B) कार्यपालिका लोगों के प्रति उत्तरदायी होती है
(C) कार्यपालिका विधानमंडल से अलग होती है
(D) संसद के प्रति मंत्रिमंडल का सामूहिक उत्तरदायित्व

Question Asked : [SSC संयुक्त हायर सेेकण्डरी (10 + 2) स्तरीय परीक्षा, 2010]

Answer : संसद के प्रति मंत्रिमंडल का सामूहिक उत्तरदायित्व

संसदीय शासन की प्रमुख विशेषता संसद के प्रति मंत्रिमंडल का सामूहिक उत्तरदायित्व होना है। संसदीय प्रकार की सरकार में कार्यपालिका अर्थात् मंत्रिपरिषद अपनी प्रजातांत्रिक वैधता विधायिका से प्राप्त करती है और विधायिका के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है। साथ ही इसमें मंत्रीगण अर्थात् कार्यपालिका के सदस्य विधायिका से ही लिए जाते हैं अथवा उन्हें निश्चित अवधि में विधायिका का सदस्य बनना अनिवार्य होता है। दूसरी ओर, राष्ट्रपति प्रणाली की सरकार में कार्यपालिका विधायिका से पृथक होती है तथा यह विधायिका के प्रति उत्तरदायी न होकर राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होती है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sansadiya Shasan Ki Pramukh Visheshta Kya Hai