भारतीय संविधान के अनुच्छेद 314 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन हुआ था?

(A) वर्ष 1950 में के एम मुंशी की अध्यक्षता में
(B) वर्ष 1955 में बी जी खेर की अध्यक्षता में
(C) वर्ष 1960 में एम सी छागला की अध्यक्षता में
(D) वर्ष 1965 में हुमायूं की अध्यक्षता में

Question Asked : UPPSC 1995

Answer : वर्ष 1955 में बी जी खेर की अध्यक्षता में

संविधान में राष्ट्रपति को राजभाषा से संबंधित कुछ विषयों में सलाह देने के लिए एक आयोग और एक संसदीय समिति की नियुक्ति का उपबंध अनुच्छेद 344 के अंतर्गत किया गया है। प्रथम राजभाषा आयोग 1955 में श्री बी जी खेर की अध्यक्षता में गठित किया गया। आयोग ने अपना प्रतिवेदन 1956 में दिया, जो संसद के समक्ष 1957 में रखा गया और संयुक्त संसदीय समिति द्वारा इसकी परीक्षा की गई।
Tags : भारतीय राजव्यवस्था राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bhartiya Samvidhan Ke Anuchchhed 314 Ke Tahat Pratham Rajkiya Bhasha Aayog Ka Gathan Hua Tha