भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है?

(A) भील
(B) गोंड
(C) संथाल
(D) थारू

Question Asked : UPPSC 2009

Answer : गोंड

भारत की सर्वाधिक बड़ी गोंड जनजाति है। यह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं गुजरात में पाई जाती है। गोंड की उत्पत्ति कोड शब्द से हुई है जिसका अर्थ है- पर्वत गोंड स्वयं को कोयतोर कहते हैं, इसका मतलब है – पर्वत वासी मनुष्य। यह मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है इस जनजाति की संख्या जनगणना 2011 के अनुसार 4357918 हैं और यह प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति है। गोंड मध्यप्रदेश के अधिकांश भागों में निवास करते हैं जिनमें बेतूल छिंदवाड़ा होशंगाबाद बालाघाट शहडोल मंडला सागर जिले प्रमुख है। गोंड द्रविडियन मूल के हैं सामान्यतः गोंड छोटे कद,गहरे काले रंग, मोटे होंठ ,बड़ी व चपटी नाक, चौड़े मुंह और सीधे बालों वाले होते हैं। गोंड अत्यंत दुर्गम क्षेत्रों में निवास करते आए हैं पहाड़ी क्षेत्रों और घने जंगलों में इनके निवासी पाए जाते हैं मैदानी क्षेत्रों में इनके गांव कृषि योग्य भूमि जल प्राप्ति और सुरक्षा को ध्यान मे रख कर बनाए जाते हैं उनके घर घास फूस बा मिट्टी के बने होते हैं।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Ki Sarvadhik Badi Janjati Hai