भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है?

(A) असम राज्य में
(B) पश्चिम बंगाल राज्य में
(C) बिहार राज्य में
(D) मेघालय राज्य में

Question Asked : UPPSC 2007

Answer : पश्चिम बंगाल राज्य में

भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल पश्चिम बंगाल राज्य में है। कपास के बाद पटसन अथवा जूट भारत की दूसरी महत्वपूर्ण रेशेदार फसल है। पटसन का रेशा सस्ता तथा मजबूत होता है। इससे टाट, बोरियां, रस्सियां, कालीन तथा सजावट की वस्तुएं बनती हैं। भारत का 83% से भी अधिक जूट अकेले पश्चिम बंगाल में पैदा किया जाता है। शेष जूट बिहार, असम, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश त्रिपुरा तथा मेघालय में पैदा किया जाता है। जूट के रेशे से बोरे, हेसियन तथा पैंकिंग के कपड़े बनते हैं। कालीन, दरियाँ, परदे, घरों की सजावट के सामान, अस्तर और रस्सियाँ भी बनती हैं। डंठल जलाने के काम आता है और उससे बारूद के कोयले भी बनाए जा सकते हैं। डंठल का कोयला बारूद के लिये अच्छा होता है। डंठल से लुगदी भी प्राप्त होती है, जो कागज बनाने के काम आ सकती है।
Tags : भारत का आर्थिक भूगोल भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Jhoot Ka Sarvadhik Kshetrafal Hai