दुरावस्था का शुद्ध रूप क्या है?

(A) दूरवस्था
(B) दुरवसथा
(C) दुरवस्था
(D) दूरवसथा

Answer : दुरवस्था

दुरावस्था का शुद्ध रूप दुरवस्था है। वाक्य रचना की अशुद्धियों का मुख्य कारण होता है-अशुद्ध शब्दों का प्रयोग। हिंदी भाषा सरल और मधुर है जिससे इसे सीखने में आसानी होती है। लेकिन लिखते समय अज्ञान और भ्रम के कारण भाषा में अनेक अशुद्धियाँ हो जाती है। इन्हीं शुद्ध अशुद्ध शब्दों पर बैंक, एसएससी, रेलवे, टीचर सहित अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। इसलिए प्रत्येक छात्र को बोलते या लिखते समय प्रत्येक वर्ण या अक्षर की ध्वनि अथवा शब्द ध्वनि पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिससे परीक्षा में इन प्रश्नों को लेकर कोई गलती न हो।
Tags : शुद्ध अशुद्ध शब्द सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPTGT/PGT, CTET/UPTET, Railway, RRB, Bank, SSC, B.Ed., HTET
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duravastha Ka Shudh Roop