तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था?

(A) कुंवर सिंह
(B) नाना साहब
(C) रामचंद्र पांडुरंग
(D) मंगल पांडे

Question Asked : UPPSC 2011

Answer : रामचंद्र पांडुरंग

तात्या टोपे का वास्तविक नाम 'रामचंद्र पांडुरंग' था। वह ग्वालियर के पतन के बाद अप्रैल, 1859 में नेपाल चले गए, जहां एक जमींदार मित्र मानसिंह के विश्वासघात के कारण पकड़े गए तथा 18 अप्रैल, 1859 को फांसी पर लटका दिए गए। बतादें कि तात्या के पतले होने के कारण उनके छोटे भाई उन्हें तात्या कहकर बुलाते थे, इस कारण उनका नाम तात्या पड़ गय। टोपे का मतलब होता था एक सिपाही जो सेना की अगुवाही करता है। इस तरह इनका नाम तात्या टोपे पड़ा। इसके अलावा इनको तांत्या टोपे के नाम से भी बुलाया जाता है।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Tatya Tope Ka Vastavik Naam Kya Tha