भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना किस अधिनियम में हुई?

(A) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892
(B) काउंसिल एक्ट 1909
(C) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट, 1919
(D) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट, 1935

Question Asked : UPPSC 2007

Answer : गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट, 1919

भारत में पहली बार लोक सेवा आयोग की स्थापना गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट 1919 के तहत 1926 में 'ली कमीशन' की सिफारिशों के आधार पर किया गया था। (i) इंडियन काउंसिल एक्ट 1892 के द्वारा संसदीय प्रणाली का रास्ता खुला, भारतीयों को कौंसिलों में अधिक स्थान मिला वहीं दूसरी ओर चुनाव पद्धति एवं गैर सदस्यों की संख्या में वृद्धि ने असंतोष पैदा किया। (ii) काउंसिल एक्ट 1909 को मार्ले-मिंटो सुधार के नाम से जाना जाता है, मुख्यत: इस अधिनियम का उद्देश्य कांग्रेस के उदारवादी तत्वों का दमन करना था। (iii) गवर्नमेंट आॅफ इंडिया एक्ट 1935 को लोथियां रिपोर्ट के आधार पर पारित किया गया, 1935 का अधिनियम काफी लंबा एवं जटिल था। इसे 3 जुलाई, 1936 को लागू किया गया। वैसे पूर्ण रूप से चुनावों के बाद 1937, अप्रैल में यह लागू हुआ।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Pehli Baar Lok Seva Ayog Ki Sthapna Kis Adhiniyam Mein Hui