दास प्रथा का उन्मूलन किस गवर्नर जनरल ने किया?

(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) लॉर्ड एलनबरो
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस

Question Asked : UPPSC 2008

Answer : लॉर्ड एलनबरो

दास प्रथा का उन्मूलन लॉर्ड एलनबरो गवर्नर जनरल ने किया। वर्ष 1833 में अंग्रेजी साम्राज्य में दासता समाप्त कर दी गई और वर्ष 1833 के चार्टर अधिनियम में एक धारा जोड़ दी गई। जिसमें दासता को शीघ्रातिशीघ्र समाप्त करने को कहा गया। अंत में लॉर्ड एलेनबरो के कार्यकाल में वर्ष 1843 में समस्त भारत में दासता अवैध घोषित कर दी गई और मालिकों को कोई प्रतिकर दिए बिना सभी दास स्वतंत्र कर दिए गए। बतादें कि वर्ष 1842 ई. में एलनबरो की भारत के गवर्नर जनरल के पद पर नियुक्ति हुई। एलनबरो का कार्यकाल "कुशल अकर्मण्यता की नीति" का काल कहा जाता है।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Das Pratha Ka Unmulan Kis Governor General Ne Kiya