भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहां स्थापित किया था?

(A) मद्रास
(B) बंबई
(C) अलीगढ़
(D) कलकत्ता

Question Asked : UPPSC 2006

Answer : कलकत्ता

भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कलकत्ता में स्थापित किया था। सन् 1781 में तत्कालीन गवर्नर वारेन हेस्टिंग्स द्वारा स्थापित मदरसा का उद्देश्य कंपनी के लिए कर्मचारी सुलभ कराना था। वारेन हेस्टिंग्स (6 दिसंबर 1732 – 22 अगस्त 1818), एक अंग्रेज़ राजनीतिज्ञ था, जो फोर्ट विलियम प्रेसीडेंसी (बंगाल) का प्रथम गवर्नर तथा बंगाल की सुप्रीम काउंसिल का अध्यक्ष था और इस तरह 1773 से 1785 तक वह भारत का प्रथम वास्तविक गवर्नर जनरल रहा। 1787 में भ्रष्टाचार के मामले में उस पर महाभियोग चलाया गया लेकिन एक लंबे परीक्षण के बाद उसे 1795 में अंततः बरी कर दिया गया। 1814 में उसे प्रिवी काउंसिलर बनाया गया।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Mein Angrejo Ne Pratham Madarsa Kahan Sthapit Kiya Tha