हंटर कमीशन ने किसके विकास पर विशेष बल दिया था?

(A) बालिकाओं की​ शिक्षा से
(B) उच्च शिक्षा से
(C) प्राथमिक शिक्षा से
(D) तकनीकी शिक्षा के

Question Asked : UPPSC 2004

Answer : प्राथमिक शिक्षा से

हंटर कमीशन ने प्राथमिक शिक्षा के विकास पर विशेष बल दिया था। 1882 ई. में लॉर्ड रिपन ने सर विलियम हंटर के नेतृत्व में 1854 ई. के बाद शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास के अध्ययन के लिए 'हंटर शिक्षा आयोग' का गठन किया था। आयोग ने भारतीय प्राथमिक अथवा उच्चतर शिक्षा एवं शिक्षण संस्थाओं के विकास के संबंध में सिफारिश की। इसने संस्थाओं को सहयोग राशि बढ़ाने एवं स्थानीय भाषाओं में शिक्षा देने की सलाह दी।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hunter Commission Ne Kiske Vikas Par Vishesh Bal Diya Tha