फारसी साप्ताहिक ‘मिरातुल अखबार’ को प्रकाशित करते थे?

(A) लाला लाजपत राय
(B) राजा राममोहन राय
(C) सर सैयद अहमद खां
(D) मौलाना शिबली नोमानी

Question Asked : UPPSC 2000

Answer : राजा राममोहन राय

फारसी साप्ताहिक 'मिरातुल अखबार' को राजा राममोहन राय प्रकाशित करते थे। 'नवजागरण के अग्रदूत', 'सुधार आंदोलनों के प्रवर्तक' 'आधुनिक भारत के पिता' नव प्रभात का तारा' के नाम से विख्यात, राजा राममोहन राय ने (1822 ई.) फारसी भाषा बंगाली पत्रिका 'संवाद कौमुदी' का भी प्रकाशन किया। राजा राममोहन राय को भारतीय पत्रकारिता के अग्रदूत के नाम से भी जाना जाता है। उनके जुझारू और सशक्त व्यक्तित्व का इस बात से अंदाज लगाया जा सकता है कि वर्ष 1821 में अँग्रेज जज द्वारा एक भारतीय प्रतापनारायण दास को कोड़े लगाने की सजा दी गई। फलस्वरूप उसकी मृत्यु हो गई। इस बर्बरता के खिलाफ राय ने एक लेख लिखा।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Farsi Saptahik Miratul Akbar Ko Prakashit Karte The