इकोटोन क्या है? Ecotone in Hindi

(A) रक्त में आॅक्सीजन स्तर मापने के लिए यंत्र
(B) वन पारिस्थितिक क्षेत्र
(C) दो भिन्न समुदाय के मध्य स्थित संक्रमण क्षेत्र
(D) उच्च तुंगता क्षेत्रों में आॅक्सीजन स्तरों का आकलन

Answer : दो भिन्न समुदाय के मध्य स्थित संक्रमण क्षेत्र

इकोटोन दो पारिस्थितिक तंत्रों के मध्य अथवा दो भिन्न समुदाय के मध्य स्थित संक्रमण क्षेत्र है, जिसमें दोनों पारिस्थितिक तंत्रों की विशेषताएं पाई जाती हैं। इकोटोन में जैव-विविधता दोनों ही ओर के समुदाय की तुलना में अधिक होती है। इस परिघटना को 'एज इफेक्ट' (Edge Effect) कहते हैं। इसका कारण यह है कि इकोटोन न केवल दोनों ओर से समुदाय के सदस्यों के अनुकूल होते हैं, बल्कि कई ऐसी प्रजातियां इकोटोन में पाई जाती हैं, जो केवल इकोटोन के लिए ही अनुकूलित होती है। घास भूमियां, ज्वारनदमुख व नदी तट आदि भी इकोटोन के उदाहरण हैं।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ecotone Kya Hai