हरिवंश पुराण के रचनाकार डॉ विनय है। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी।
हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : सारंगधर - हम्मीर रासो
भारतेन्दु हरिश्चंद - प्रेमफुलवारी, प्रेम प्रलाप, श्रृंगार लहरी
रामनरेश त्रिपाठी - पथिक, मिलन, स्वपन, मानसी, ग्राम्य गीत
अज्ञेय - आगन के पार द्वार, हरी घास पर क्षण भर, बावरा अहेरी, त्रिशंकु, अरे यायावर रहेगा याद, एक बूँद सहसा उछली, चिंता, पूर्वा
हरिवंश राय बच्चन - मधुशाला, मधुबाला, निशा निमंत्रण, क्या भूलूँ क्या याद करूँ, मधु कलश, बुद्ध का नाचघर, बंगाल का काल
रामकुमार वर्मा - संकेत, एकलव्य, उत्तरायण, निशीथ, आकाश गंगा, चित्तौड़ की चिता
धर्मवीर भारती - अँधा युग, कनुप्रिया, गुनाहों का देवता, सूरज का सातवां घोड़ा, ठंडा लोहा।
....अगला सवाल पढ़े