मालगुडी डेज के लेखक आर के नारायण है। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी।
हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : नरपति नाल्ह - वीसलदेव रासो
जगनिक - परमालरासो
भवानीप्रसाद मिश्र - गीत परोश, खुशबु के शिलालेख
बालकृष्ण शर्मा नवीन - उर्मिला, महाप्राण, अपलक, रश्मि रेखा, कवासी
सोहनलाल द्वेवेदी - भैरवी, पूजा गीत, प्रभाती, चेतना, कुणाल, विषपान, पूजा के स्वर
अज्ञेय - आगन के पार द्वार, हरी घास पर क्षण भर, बावरा अहेरी, त्रिशंकु, अरे यायावर रहेगा याद, एक बूँद सहसा उछली, चिंता, पूर्वा
हरिवंश राय बच्चन - मधुशाला, मधुबाला, निशा निमंत्रण, क्या भूलूँ क्या याद करूँ, मधु कलश, बुद्ध का नाचघर, बंगाल का काल।
....अगला सवाल पढ़े