ईरान (Iran) की मुद्रा क्या है?

What is the currency of Iran

(A) जॉर्डन दिनार
(B) ईरानी रियाल
(C) डैनिश क्रोन
(D) डॉलर

Answer : ईरानी रियाल (Iranian Rial)

ईरान की मुद्रा ईरानी रियाल (Iranian Rial) है। ईरान एक प्राचीन देश है, जो अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिए विख्यात है। ईरान को 1935 तक परसिया या फारस के नाम से जाना जाता था। फारसी भाषा में ईरान का शाब्दिक अर्थ आर्यों की भूमि है। प्रसिद्ध फारसी महाकाव्य शाहनामा की रचना फिरदौसी ने की थी। वर्ष 1979 में इस्लाम के धर्मगुरु अयातुल्ला खुमैनी का ईरान की राजनीति में अभ्युदय हुआ। खुमैनी के बाद अली अकबर हाशमी रफसंजानी राष्ट्रपति बने।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी जनसंख्या
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Iran Ki Mudra Kya Hai