लोकहितवादी किसका उपनाम है?

(A) गोपाल हरि देशमुख
(B) जी.जी. अगरकर
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) मालाबारी शिन्दे

Answer : गोपाल हरि देशमुख (Gopal Hari Deshmukh)

लोकहितवादी गोपाल हरि देशमुख (Gopal Hari Deshmukh) का उपनाम था। इन्होंने 'प्रभाकर' नामक पत्र में कई सुधारवादी लेख लिखे। इनको शतपत्रे भी कहा जाता है। गोपाल हरि देशमुख प्रार्थना समाज से जुड़े थे। प्रार्थना समाज की स्थापना 31 मार्च 1867 ई. में आत्माराम पांडुरंग ने बंबई में केशवचन्द्र सेन की सहायता से की थी। महादेव गोविन्द रानाडे तथा पंडिता रमाबाई ने प्रार्थना समाज को प्रसिद्धि दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रार्थना समाज के प्रमुख उद्देश्य जाति प्रथा का विरोध, अधूतों का उद्धार, बाल विवाह का प्रतिरोध तथा विधवा विवाह, स्त्री शिक्षा की बढ़ावा देना आदि थे। आर्य समाज के एक अन्य अनुयायी प्रो. डी के कर्वे ने पूना में विडो होम तथा वर्ष 1906 में बंबई में इंडियन वूमेन्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। प्रार्थना समाज ने दलित जाति मंडल, समाज सेवा लीग आदि कल्याणकारी संगठनों की स्थापना की।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lokahitawadi Kiska Upnaam Hai