भारत में कुल कितने आईएएस (IAS) है?

(A) 2040 आईएएस
(B) 4100 आईएएस
(C) 4504 आईएएस
(D) 5104 आईएएस

question

Answer : 5104 आईएएस

भारत में कुल 5104 आईएएस (IAS) है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधीन कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की अप्रैल 2019 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 5104 आईएएस अधिकारी काम कर रहे है। भारत में प्रशासनिक सेवा में आईएएस (Indian Administrative Service) का पद सबसे महत्वपूर्ण होता है। जिसके लिए 6500 पद स्वीकृत है, जिसमें की 5104 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और बाकी पद रिक्त है। उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल तथा बिहार पांच ऐसे राज्य हैं जिसमें अधिकृत IAS अफसरों की संख्या क्रमशः 439, 361, 376, 359 तथा 342 है जो कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। बतादें कि हर साल बासवान कमीटी के सुझाव के अनुरूप 180 आईएएस पदों की रिक्ति निकलती है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bharat Me Kul Kitne Ias Hai