बिक्री लागत किस स्थिति में व्यय होता है?

(A) पूर्ण प्रतिस्पर्धा
(B) एकाधिकार
(C) एकाधिकारी प्रतियोगिता
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

Question Asked : SSC CGL Tier-I. 2013

Answer : एकाधिकार प्रतियोगिता

बिक्री लागत एकाधिकार प्रतियोगिता स्थिति में व्यय होता है। ब्रिकी लागत वह खर्च है जो वस्तुओं की बिक्री पर खर्च होती है जैसे विज्ञापन, नि:शुल्क नमूना सेवाएं एवं इत्यादि। एकाधिकार प्रतियाेगिता के अंतर्गत उत्पाद विशिष्टीकरण का प्रयास या उत्पादन बेचने के प्रयास में प्रचार किया जाता है। अत: बिक्री लागत उत्पन्न होती है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Bikri Lagat Kis Sthiti Me Vyay Hota Hai