ऋण मुक्त शब्द में कौन सा समास है?

(A) संबंध तत्पुरुष
(B) संप्रदान तत्पुरुष
(C) अधिकरण तत्पुरुष
(D) अपादान तत्पुरुष

Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

Answer : अपादान तत्पुरुष

ऋण मुक्त शब्द में अपादान तत्पुरुष समास है। ऋणमुक्त यानि ऋण से मुक्त। इस समास में मुक्त प्रधान है और से अपादान कारक चिह्न का लोप है। बतादें कि जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण एवं ‘से’ चिह्न का लोप हो उसे अपादान तत्पुरुष समास कहते हैं। जैसे – भयभीत, धनहीन, देशनिकाला आदि।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rin Mukt Pankaj Shabd Mein Kaun Sa Samas Hai